गांधीनगर, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपोरा में आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले को मानवता विहीन और कार्यरतापूर्ण कृत्य बताया साथ ही आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।
रुपानी ने साथ ही कहा की भारत की एकता-अखंडता व सार्वभौमिकता के लिए सभी को साथ मिलकर ऐसे तत्वों का मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि सोमवार से आरंभ हो रही गुजरात विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सदन का कामकाज निलंबित रखा जाएगा।