Home Nation तालिबान का अफगान पुलिस चौकी पर बड़ा हमला, 16 सुरक्षाकर्मियों की मौत की...

तालिबान का अफगान पुलिस चौकी पर बड़ा हमला, 16 सुरक्षाकर्मियों की मौत की खबर 

अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में एक पुलिस जांच चौकी पर तालिबान द्वारा किए गए हमले में अफगान सुरक्षा बल के कम से कम 16 सदस्य मारे जाने की खबर आयी है और अन्य 19 लापता भी बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बगलान-ए-मर्कजी जिले में मंगलवार रात पुलिस जांच चौकी पर दर्जनों की संख्या में विद्रोहियों द्वारा हमला किए जाने के बाद लगभग 30 सैनिकों को घटनास्थल पर भेजा गया। प्रवक्ता ने कहा कि सैनिक जांच चौकी पर पहुंच नहीं पाए थे, तभी तालिबान विद्रोहियों ने उनपर घात लगाकर हमला कर दिया।

taliban attack

बता दे की इससे पहले मंगलवार को ही तालिबान ने अफगान सुरक्षाबलों के साथ भीषण लड़ाई में एक सैन्यअड्डे पर कब्जा कर लिया थी और 17 सैनिकों की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि यह संघर्ष बीते शनिवार को सैकड़ों तालिबान आतंकवादियों के कैंप-ए-चेनायीहा अड्डे पर हमला और घेर लेने के बाद शुरू हुआ। यह सैन्य अड्डा फरयाब प्रांत के घोरमाच जिले में है, जिसमें करीब 106 सैनिक तैनात थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें