तीन महीने से नवसारी सबजेल में बंद विचाराधीन कैदी ने शुक्रवार को अपने हाथ और पैर की नस काटकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार करीब तीन महीने पहले धारागिरी गांव के इम्तियाज बशीर शेख को गांव के मंदिर परिसर की फेन्सिंग के खंभे को तोड़ दिया था।
शिकायत दर्ज होने के बाद ग्रामीण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, शराब का लती होने व बेकार घूमने के कारण परिजनों से उसका रिश्ता ठीक नहीं था, जिससे किसी ने उसे जेल से छुड़़ाने की कोशिश नहीं की। वह जेल के बैरक नंबर नौ में सजा काट रहा था। शुक्रवार सुबह उसने बैरक में ब्लेड से अपने हाथ और दोनों पैर की नस काट ली। इसका पता चलते ही जेल प्रशासन ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस ने पहुंचकर मामले की पूछताछ कर जांच शुरू की है।