श्रीगंगानगर: पत्नी से नाराज एक व्यक्ति ने उसके ब्यूटी पार्लर के बाहर खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली थी और जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही दर्ज मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और फिर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
वही थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि शनि मंदिर के समीप रहने वाले राजेन्द्र सिंह (35) पुत्र कुलजीत सिंह व उसकी पत्नी साथ-साथ रहते हैं लेकिन उनमें घरेलू विवाद चल रहा था। बुधवार दोपहर को राजेन्द्र सिंह एक डिब्बे में केरोसीन लेकर आया और अपनी पत्नी के ब्यूटी पार्लर के बाहर खड़ा होकर उसे आवाज देने लगा। कई आवाज देने के बाद भी जब उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर से बाहर नहीं आई तो वह नाराज हो गया और फिर उसने उठाया।
ईलाज के दौरान मृतक राजेन्द्र सिंह ने पर्चा बयान में आरोप लगाए थे कि उसकी पत्नी की किसी अन्य से दोस्ती है। इसके चलते उसने केरोसीन डालकर खुद को आग लगा ली जिसके बाद पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया था।