Home News 12 हजार की रिश्वत लेना पड़ा महंगा, 4 साल की सजा

12 हजार की रिश्वत लेना पड़ा महंगा, 4 साल की सजा

डेस्क: डीईओ कार्यालय श्योपुर के लेखापाल रहे रामकुमार सिंह कुशवाह को 12 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने श्योपुर आलोक कुमार वर्मा की अदालत ने चार साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही साढ़े 7 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है। लेखापाल ने विजयपुर के अध्यापक से यह रिश्वत विभागीय कार्यवाही से बचाने के बदले ली थी।

indian court

मामले के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लेखापाल और स्थापना शाखा प्रभारी रहे रामकुमार सिंह कुशवाह ने शासकीय कन्या उमावि विजयपुर के वरिष्ठ अध्यापक पीके शर्मा से विभागीय कार्यवाही से बचाने के लिए 20 हजार की रिश्वत की मांगी थी। बाद में इनके बीच सौदा 12 हजार रुपए में तय हो गया। इसके बाद इसकी शिकायत 12 मई 2014 को लोकायुक्त ग्वालियर में की गयी जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने श्योपुर पहुंचकर लेखापाल रामकुमार सिंह कुशवाह को उसके निवास से 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें