घर में 20 दिन बाद थी शादी हर कोई खुश था, दूल्हे सहित परिवार के लोग तैयारियों में मशगूल थे और इसी बीच आई दूल्हे की मौत खबर ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। हादसा शुक्रवार सुबह जोबनेर थाना इलाके में आसलपुर मोड़ के पास हुआ।
बहन को छोडऩे जा रहे बाइक सवार को जीप ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई जबकि उसकी बहन अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। मृतक की 22 नवम्बर को शादी होने वाली थी लेकिन अब सब खुशिया मातम में बदल गयी।