Home News जीप- बाइक में भिड़ंत20 दिन पहले शादी की खुशियां छीन ले गई...

जीप- बाइक में भिड़ंत20 दिन पहले शादी की खुशियां छीन ले गई मौत, दूल्हे ने तोड़ा दम बहन घायल

घर में 20 दिन बाद थी शादी हर कोई खुश था, दूल्हे सहित परिवार के लोग तैयारियों में मशगूल थे और इसी बीच आई दूल्हे की मौत खबर ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। हादसा शुक्रवार सुबह जोबनेर थाना इलाके में आसलपुर मोड़ के पास हुआ।

accident file photo

बहन को छोडऩे जा रहे बाइक सवार को जीप ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई जबकि उसकी बहन अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। मृतक की 22 नवम्बर को शादी होने वाली थी लेकिन अब सब खुशिया मातम में बदल गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें