Home Nation मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने रची थी डेरामुखी को भगाने की साजिश

मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने रची थी डेरामुखी को भगाने की साजिश

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत से भगाने की पूरी साजिश उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने ही रची थी। जिसके चलते पुलिस ने आज हनीप्रीत व चार अन्यों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया।  जिन आरोपयिों के खिलाफ अब तक नोटिस जारी किया गया है, उनमें से दो को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हनीप्रीत 25 अगस्त की रात से ही गायब है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ जब पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया तो उस समय हनीप्रीत डेरा मुखी के साथ कोर्ट रूम के भीतर ही थी और यही नहीं हनीप्रीत डेरा मुखी के साथ सेना के हैलीकाप्टर में सवार होकर रोहतक तक जाने में कामयाब हो गई थी।

honeypreet ram rahim

सीबीआई कोर्ट की कार्रवाई से लेकर रोहतक तक हनीप्रीत को वीआईपी ट्रीट करने वाली हरियाणा पुलिस को करीब तीन दिन बाद जांच में पता चला कि हनीप्रीत ने ही डेरा मुखी को कोर्ट रूम से भगाने की साजिश रची थी। पुलिस को जब यह पता चला तब तक पुलिस की ही मदद से हनीप्रीत गायब हो चुकी थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि कोर्ट ने जब राम रहीम को दोषी करार दिया तो उनकी सुरक्षा में तैनात हरियाणा पुलिस के कमांडो ने हनीप्रीत के इशारे पर ही न केवल गोली चलाई बल्कि डेरा मुखी को जिस गाड़ी में पश्चिमी कमान तक लेकर जाया गया उसके आगे जैमर लगाया था।

अब हरियाणा पुलिस को आशंका है कि हनीप्रीत विदेश भाग सकती है। जिसके चलते पुलिस ने हनीप्रीत तथा पुलिस के दो कमांडो समेत पांच डेरा प्रेमियों के विरूद्ध लुक आउट कार्नर नोटिस जारी कर दिया है। वही सुरेंद्र धीमान तथा आदित्य इंसा को तो गिरफ्तार किया जा चुका है और हनीप्रीत की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें