डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत से भगाने की पूरी साजिश उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने ही रची थी। जिसके चलते पुलिस ने आज हनीप्रीत व चार अन्यों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया। जिन आरोपयिों के खिलाफ अब तक नोटिस जारी किया गया है, उनमें से दो को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हनीप्रीत 25 अगस्त की रात से ही गायब है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ जब पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया तो उस समय हनीप्रीत डेरा मुखी के साथ कोर्ट रूम के भीतर ही थी और यही नहीं हनीप्रीत डेरा मुखी के साथ सेना के हैलीकाप्टर में सवार होकर रोहतक तक जाने में कामयाब हो गई थी।
सीबीआई कोर्ट की कार्रवाई से लेकर रोहतक तक हनीप्रीत को वीआईपी ट्रीट करने वाली हरियाणा पुलिस को करीब तीन दिन बाद जांच में पता चला कि हनीप्रीत ने ही डेरा मुखी को कोर्ट रूम से भगाने की साजिश रची थी। पुलिस को जब यह पता चला तब तक पुलिस की ही मदद से हनीप्रीत गायब हो चुकी थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि कोर्ट ने जब राम रहीम को दोषी करार दिया तो उनकी सुरक्षा में तैनात हरियाणा पुलिस के कमांडो ने हनीप्रीत के इशारे पर ही न केवल गोली चलाई बल्कि डेरा मुखी को जिस गाड़ी में पश्चिमी कमान तक लेकर जाया गया उसके आगे जैमर लगाया था।
अब हरियाणा पुलिस को आशंका है कि हनीप्रीत विदेश भाग सकती है। जिसके चलते पुलिस ने हनीप्रीत तथा पुलिस के दो कमांडो समेत पांच डेरा प्रेमियों के विरूद्ध लुक आउट कार्नर नोटिस जारी कर दिया है। वही सुरेंद्र धीमान तथा आदित्य इंसा को तो गिरफ्तार किया जा चुका है और हनीप्रीत की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।