राजस्थान के जालोर शहर के गोड़ीजी क्षेत्र में बीमारी से पीडि़त युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। कोतवाल बाघसिंह ने बताया कि थांवला (आहोर) निवासी कुइयाराम पुत्र गोमाराम मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पुत्र ललित कुमार कुछ समय से जालोर में ही रहता था। बुधवार देर शाम को उसकी तबीयत खराब होने पर गोडीजी क्षेत्र में रहने वाले एक निजी जीएनएम दिनेशकुमार माली के यहां उपचार के लिए गया, जहां उसे गलत इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद उसकी तबीयत और खराब हो गई, जिससे उसे जीएनएम ही एक चिकित्सक के यहां लेकर गया एवं वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया जहा उपचार के दौरान उसकी मोत हो गयी।
बताया जा रहा है कि युवक बुधवार शाम को काम से लौटा तो उसकी तबीयत खराब थी। सर्दी-जुकाम व बुखार की शिकायत होने पर वह बाइक पर ही नजदीकी निजी क्लीनिक में गया था। घर से वह बाइक चलाकर खुद ही आया था और आठ-नौ वर्षीय एक बालक भी उसके साथ था। उसने दवा लेकर जल्दी ही वापस आने का कहा था, लेकिन नहीं लौट पाया। परिजनों को उसकी मौत का समाचार ही मिला फिलहाल पुलिस मामले की अच्छे से जांच में जुट गयी है और कारवाई शुरू कर दी गयी है।