Home News तारों में उलझता युवक छत से नीचे गिरा 

तारों में उलझता युवक छत से नीचे गिरा 

राजस्थान के कुचेरा में गुरुवार रात को एक मकान की छत से एक युवक बिजली के तारों में अटकता हुए नीचे गिरा, लेकिन कुदरत का करिश्मा था कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी उसकी जिंदगी सलामत बच गई। जानकारी के अनुसार भार्गव मोहल्ला निवासी सुभाष रात दो बजे के करीब छत से गिरकर बिजली के तारों में उलझता हुआ नीचे आकर गिर गया, जिससे बिजली के तीन पोल टूट गए। युवक को कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार के बाद दोपहर में छुट्टी दे दी गई।।

bijli wires

वही युवक के गिरने के स्थान पर बिजली की केबल होने से युवक की जान बच गई, वरना नंगे तार होने पर जनहानि हो सकती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें