राजस्थान के कुचेरा में गुरुवार रात को एक मकान की छत से एक युवक बिजली के तारों में अटकता हुए नीचे गिरा, लेकिन कुदरत का करिश्मा था कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी उसकी जिंदगी सलामत बच गई। जानकारी के अनुसार भार्गव मोहल्ला निवासी सुभाष रात दो बजे के करीब छत से गिरकर बिजली के तारों में उलझता हुआ नीचे आकर गिर गया, जिससे बिजली के तीन पोल टूट गए। युवक को कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार के बाद दोपहर में छुट्टी दे दी गई।।
वही युवक के गिरने के स्थान पर बिजली की केबल होने से युवक की जान बच गई, वरना नंगे तार होने पर जनहानि हो सकती थी।