हिण्डौनसिटी. सीबीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो जनों से 25 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपी दलाल को गिरफ्तार कर लिया। मामले में फिलहाल सीबीआई के सेवानिवृत डीआईजी व उनका पुत्र फरार चल रहेबताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी बझेड़ा गांव निवासी पवन कुमार जांगिड़ है। जिसने सीबीआई में डीआईजी रहे प्यारेलाल मीणा व उनके पुत्र राजेश मीणा के साथ मिलकर करीब दो वर्ष पहले सीबीआई में लिपिक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब 25 लाख रुपए हड़प लिए थे।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने विनोद से आठ लाख ३७ हजार रुपए व घनश्याम से17लाख रुपए लिए थे। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो पीडि़तों ने रुपए लौटाने की बात कही। जिस पर आरोपियों ने झूठे मामलों में फंसा कर पीडि़तों को जेल भिजवाने की धमकी दी। फिर बाद में पीडि़त विनोद पुजारी ने धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने किशननगर स्थित एक मकान पर दबिश देकर आरोपी दलाल पवन कुमार को दबोचा लिया और अब पुलिस फरार आरोपी सेवानिवृत डीआईजी व उसके पुत्र की तलाश में जुटी हुई है।