बगरू. जयपुर- अजमेर रोड पर शनिवार रात को वाहन की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नयापुरा कोटा हॉल निवासी दहमीकला स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाला छात्र शनिवार देर शाम अपनी बाइक से जयपुर की और जा रहा था। देवलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर घायल हो गया, जिसको एंबुलेंस द्वारा एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां इलाज के दौरान शनिवार देर रात युवक ने दम तोड़ दिया और वही पुलिस ने रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है और अपनी कारवाई शुरू कर दी ।