केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा की सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ जल्द ही निर्णायक अभियान छेड़ा जाएगा। बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित सुकमा में राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में अहीर ने कहा, सुकमा के बुरकापाल की घटना से पूरा देश व्यथित है, लेकिन सुकमा की जमीनी हकीकत जानने के बाद अब फोर्स निर्णायक अभियान छेडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अहीर ने बताया कि 8 मई को दिल्ली में होने वाली बैठक के दौरान प्रस्तावित अभियान रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान के दायरे में रहकर सर्वमान्य तरीके से बातचीत की पहल भी हो सकती है। वही अहीर ने कहा कि चाहे जो परिस्थिति हो, माओवादी इलाकों में सड़कों के निर्माण का काम रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों से भी अपेक्षा की कि वे समझदारी और जिम्मेदारी से अपने काम को अंजाम देते रहे। माओवादी विकास विरोधी हैं, लेकिन हम सब यदि विकास की गाथा लिखते रहेंगे तो उनके हौसले पस्त हो जाएंगे।