डेस्क: पंजाब के जिला संगरूर में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने संगरूर में किसान बचाओ यात्रा की शुरुआत की जिसके बाद वह अलग-अलग जगहों पर जाकर ट्रैक्टर रैली के जरिए किसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं वही कांग्रेस की इस विशाल रैली में जहां हजारों की गिनती में कांग्रेसी समर्थक आए तो वही रैली में भाषण देते हुए उन्होंने एक बार फिर से मोदी सरकार और अंबानी अडानी को निशाना बनाया ।
अपने भाषण में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की सरकार काम कर रही है उससे भारत में आने वाले समय में और भी बड़े संकट पैदा होने की आशंका है। इसके अलावा इस बार मोदी सरकार ने किसान को निशाना बनाया है वह किसान जो लोगों को खाना प्रदान करता है अब उस पर निशाना बनाया जा रहा है जिसे वह बिल्कुल सहन नहीं करेंगे।
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि जो आम जनता से पैसा इकट्ठा होता है और किसान जो उपजाऊ पर्सनल से अपना घर चलाते हैं हर जगह पर मोदी सरकार आम जनता को निशाना बना रही है और वही पैसा अंबानी- अडानी का कर्जा माफ करने के लिए लगा दिया जाता है जो कि सरासर गलत है।
राहुल ने कहा कोई भी बात हो मोदी सरकार किसी भी तरह का कोई भी सफल कार्य नहीं कर पा रही और असफल हो रही है इसके लिए उन्होंने यह रैली शुरू की है और वह और उनकी कांग्रेस पार्टी अंत तक किसानों की मुश्किलों को दूर करने के लिए साथ में खड़े रहेंगे और आने वाले समय में जो कुछ भी कांग्रेस पार्टी से हुआ वह करेंगे क्योंकि इस बार सरकार ने सीधा किसान को निशाना बनाया है जो उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है।