Home Agriculture खडूर साहिब में किसानो ने रोका पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता...

खडूर साहिब में किसानो ने रोका पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता विजय सांपला का रास्ता, सड़क पर बैठे सांपला

पंजाब: पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व पंजाब भाजपा प्रधान तथा दलित नेता विजय सांपला श्री खडूर साहिब जा रहे हैं जहाँ पर एक रिटायर फौजी के पिता, जो खुद बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स से रिटायर थे, उन कि हत्या कर दी गयी है और परिवार का आरोप है कि पुलिस कार्यवाही नही कर रही क्योंकि वह एक दलित परिवार है लेकिन दलित परिवार के घर से पहले ही किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों ने खडूर साहिब में सांपला का रास्ता रोका और धरना दे दिया।

punjab vijay sampla farmers

तो वही पर सांपला ने बैठकर किसानों को कहा की मै बात करने को त्यार हूँ सांपला ने बात की और उनके सवालों के जवाब दिए । करीब 20 -25 मिनट जब सांपला उनके हर सवाल का जवाब देते रहे तो कुछ किसानों ने बेबजह नारे लगाने लग पड़े । वही किसान नेताओं ने उन्हें कहा की सांपला हमारे बिच बैठ कर जवाब दे रहे हैं उन्हें सुने पर उन्होंंने नहीं सुनी और नारे लगाते रहे तो प्रशासन ने बात ख़तम करवा कर सांपला को वहां से वापिस भेज दिया।

punjab vijay sampla dalit

लेकिन वहां से जाने के बाद विजय सांपला ने दलित परिवार को बाहर कहीं बुलाकर उनसे मुलाकात की और जानी उन पर अत्याचार की बात और उनके साथ खड़े होने की उनकी आवाज उठाने की सांपला ने बात कही

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें