पंजाब: पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व पंजाब भाजपा प्रधान तथा दलित नेता विजय सांपला श्री खडूर साहिब जा रहे हैं जहाँ पर एक रिटायर फौजी के पिता, जो खुद बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स से रिटायर थे, उन कि हत्या कर दी गयी है और परिवार का आरोप है कि पुलिस कार्यवाही नही कर रही क्योंकि वह एक दलित परिवार है लेकिन दलित परिवार के घर से पहले ही किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों ने खडूर साहिब में सांपला का रास्ता रोका और धरना दे दिया।
तो वही पर सांपला ने बैठकर किसानों को कहा की मै बात करने को त्यार हूँ सांपला ने बात की और उनके सवालों के जवाब दिए । करीब 20 -25 मिनट जब सांपला उनके हर सवाल का जवाब देते रहे तो कुछ किसानों ने बेबजह नारे लगाने लग पड़े । वही किसान नेताओं ने उन्हें कहा की सांपला हमारे बिच बैठ कर जवाब दे रहे हैं उन्हें सुने पर उन्होंंने नहीं सुनी और नारे लगाते रहे तो प्रशासन ने बात ख़तम करवा कर सांपला को वहां से वापिस भेज दिया।
लेकिन वहां से जाने के बाद विजय सांपला ने दलित परिवार को बाहर कहीं बुलाकर उनसे मुलाकात की और जानी उन पर अत्याचार की बात और उनके साथ खड़े होने की उनकी आवाज उठाने की सांपला ने बात कही