डेस्क: पंजाब के बठिंडा की ग्रीन सिटी कोठी नंबर 284 मे एक दंपत्ति ने अपने दो नाबालिक बच्चों के साथ गोली मारकर की आत्महत्या 4 लोगों की हुई मौत फिलहाल अभी मौत का असल कारण पता नहीं चल पाया है ।
मामले की जानकारी देते हुए बठिंडा एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि बठिंडा की ग्रीन सिटी की कोठी नंबर 284 में दविंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ सुसाइड की है जिनके सिर पर गोली लगी है उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें 9 लोगों के नाम लिखे हैं यह पिछले समय से बिटकॉइन का काम कर रहे थे।
भूपिंदर सिंह विर्क एसएसपी बठिंडा कका कहना है, पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है । मृतक की पहचान दविंदर गर्ग उम्र 41 साल मीना गर्ग उम्र 38 साल, बेटा आरुष गर्ग 14 साल , बेटी मुस्कान गर्ग 10 साल के तौर पर हुई है
उधर परिजनों के मुताबिक मृतक सुबह अच्छा भला था वह बच्चों से मिलने आए थे जिसके बाद इस हादसे को जानकारी मिली जिसके बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है।