छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसपर शनिवार को भी कोई निर्णय नहीं हो पाया। सुबह से ही दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान की बैठक में किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनने से तो मामला रविवार तक के लिए टल गया है और अब कल दोपहर तक इंतजार करना पड़ेगा कौन होगा छत्तीसगढ़ का सीएम । सीएम चयन के लिए दिनभर की बैठक में किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनने के बाद दिल्ली से छनकर खबरें यहां तक आती रही। जिसमें कभी सांसद ताम्रध्वज साहू के नाम पर सहमति बनने और सिर्फ औपचारिक घोषणा की खबर गर्म रही। इसके बाद कभी भूपेश के नाम पर
बात दें कि राहुल गांधी ने भूपेश बघेल, डा. चरण दास महंत, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू के साथ दिनभर लंबी चर्चा की और शाम 5 बजे चारों नेताओं के साथ हंसते हुए फोटो लेकर ट्विटर में शेयर कर प्रदेश के लोगों में सीएम को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया।