Home Nation पाकिस्तान में दर्दनाक रेल हादसे में 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी...

पाकिस्तान में दर्दनाक रेल हादसे में 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने दुःख किया जाहिर 

डेस्क: पाकिस्तान के पंजाब में हुए बस-रेल हादसे में 19 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं की दुखद मौत से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों और उनके दोस्तों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल श्रद्धालु जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब स्थित शेखुपुरा जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रेन से टक्कर हो गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस हादसे में 19 लोगो के मारे जाने की खबर है, जबकि 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है की सिख श्रद्धालुओं से भरी बस में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जिसमे से 19 लोगों की घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

pakistan train sikh hadsa

घटनास्थल पर रेलवे और स्थानीय राहत व बचाव के लोग पहुंच गए हैं। शेखुपुरा के डीपीओ मोहम्मद गाजी सलाहुद्दीन ने भी मौके पर मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर 1.30 बजे शेखुपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। वही घटना के बाद डिविजनल इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।

बस में सिख यात्री सवार थे और ये सभी लोग ननकाना साहब से लौट रहे थे। रेल मंत्री शेख राशिद ने पूरे हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों की मौत पर दुख जाहिर करते हुए घायलों को बेहतर मेडिकल सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें