डेस्क: पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे के पास धमाका की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि धमाका हुआ जब मदरसे में पढ़ाई चल रही है। इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अभी तक 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई हैं। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।
जियो न्यूज ने बचाव कार्य में लगे सूत्रों के हवाले से कहा है धमाका डीर कालोनी में हुआ। इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर है। अभी धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट है। हालांकि, मौके पर पहुंचे अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
सभी घायलों को एलआर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मदरसे में विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी का कहना है कि इस घातक विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि, ‘इस विस्फोट में करीब 5 किलो विस्फोटक पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है।’ पाक मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मदरसे से लगे पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।