भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हो रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा के बारे में उन्होंने सुना है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मामले पर पीएम मोदी से किसी भी प्रकार की चर्चा से इनकार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली हिंसा और सीएए पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना है लेकिन मैंने इसकी चर्चा प्रधानमंत्री मोदी के साथ नहीं की है, यह भारत पर निर्भर है मुझे उम्मीद है कि वे अपने लोगों के लिए सही निर्णय लेंगे।
ट्रंप ने आगे कहा कि हमने धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात की और पीएम मोदी भी धार्मिक स्वतंत्रता के पक्ष में थे, पीएम मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले और उन्होंने इस पर वास्तव में कड़ी मेहनत भी की है।