Home Nation दिल्ली हिंसा पर ट्रंप बोले प्रधानमंत्री मोदी से नहीं की चर्चा, धार्मिक स्वतंत्रता...

दिल्ली हिंसा पर ट्रंप बोले प्रधानमंत्री मोदी से नहीं की चर्चा, धार्मिक स्वतंत्रता पर दिया जोर

भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हो रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा के बारे में उन्होंने सुना है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मामले पर पीएम मोदी से किसी भी प्रकार की चर्चा से इनकार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली हिंसा और सीएए पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना है लेकिन मैंने इसकी चर्चा प्रधानमंत्री मोदी के साथ नहीं की है, यह भारत पर निर्भर है मुझे उम्मीद है कि वे अपने लोगों के लिए सही निर्णय लेंगे। 

trump modi

ट्रंप ने आगे कहा कि हमने धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात की और पीएम मोदी भी धार्मिक स्वतंत्रता के पक्ष में थे, पीएम मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले और उन्होंने इस पर वास्तव में कड़ी मेहनत भी की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें