डेस्क: कानपुर शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मारा गया है वही विकास दुबे के एनकाउंटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। राहुल ने शायराना अंदाज ट्वीट किया,’हजारों जवाबों से अच्छी है खामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली’, हालांकि इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने विकास दुबे के एनकाउंटर का जिक्र नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि उनका तंज उसी को लेकर है।
बता दे की विकास दुबे के एनकाउंटर पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि विकास दुबे का एनकाउंटर इसलिए कर दिया गया ताकि वो राज उजागर न कर दे क्योंकि उसके सिर पर बड़े-बड़ों का हाथ था। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश यादव भी विकास के एनकाउंटर पर सवाल उठा चुके हैं। मायावती ने भी कहा कि इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को उसकी निगरानी करनी चाहिए।