डेस्क: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के दिनों दिन होती जा रही भयावह स्थिति के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने लिखा अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की है और उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है।
वही इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दो दिन की बीमारी से ठीक होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं और सभी को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली को कोरोना से लड़ने के लिए आगे कैसे तैयार करना है इसके बारे में बताया।