Home Corona दिल्ली के निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज 

दिल्ली के निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज 

डेस्क: कोरोना संकटकाल में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली से बाहर के लोगों को दिल्ली में इलाज करवाने में दिक्कतों का सामना करना होगा दरसल दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटलों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा और वहीं केंद्र सरकार के हॉस्पिटल सभी के लिए खुले होंगे।

cm arvind kejriwal

दिल्ली सरकार की रविवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के हॉस्पिटल और दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटलों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा और केंद्र सरकार के हॉस्पिटल जैसे एम्स, सफरदरजंग और राम मनोहर लोहिया में सभी लोगों का इलाज हो सकेगा, जैसा अबतक होता भी आया है। केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से दिल्ली में रेस्त्रां, मॉल और धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। इस दौरान केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। जबकि, होटल और बैंक्वेट हॉल अभी नहीं खोले जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें