मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य जागरुकता की थीम पर आधारित फिल्म ‘पैड मैन’ का प्रिव्यू देखा। फिल्म के प्रमोशन के लिए सोमवार को अक्षय कुमार अहमदाबाद आए थेे। फिल्म का प्रिव्यू देखने के बाद मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि यह फिल्म सामाजिक जागरुकता थीम पर आधारित है। इससे महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गुजरात में सरकार-समाज और स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ मिलकर फीसदी महिलाओं को सेनेटरी पेड के उपयोग करने जागरुक करेगी।
बता दे की यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा है जिसमें अक्षय कुमार के अलावा सोनम कपूर व राधिका आप्टे हैं। यह फिल्म ट्विंकल खन्ना की लिखी गई पुस्तक द लीजेन्ड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद व अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है।