डेस्क: कंगना रनौत की मुश्किलें खत्म होने की वजह बढ़ती ही जा रही है। कंगना के मुंबई ऑफिस पर BMC की टीम ने छापा मारा था। इसके बाद कंगना को BMC की तरफ से नोटिस भी भेज दिया गया है। BMC की रिपोर्ट की मानें तो कंगना का मुंबई वाला ऑफिस अवैध तरीके से बनाया गया है और इतना ही नहीं कंगना के ऑफिस के बाहर BMC ने नोटिस भी लगा दिया है।
अधिकारी ने बताया कि नोटिस में बंगले में एक दर्जन से ज्यादा बदलावों को रेखांकित किया गया है, जैसे कि शौचालय को कार्यालय के कैबिन में तब्दील किया गया है, जबकि सीढ़ियों के साथ नया शौचालय बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बीएमसी ने रनौत से 24 घंटे में इसका जवाब देने को कहा है। उनसे नगर निकाय को यह जानकारी देने को कहा गया है कि इस निर्माण को लेकर क्या उन्होंने कोई मंजूरी ली है ।
इस बीच, अभिनेत्री कंगना अपने ट्वीट में लिखती हैं, ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्ज का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।
वही इसके बाद कंगना ने और ट्वीट किए लिखा सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों से बीएमसी को मिली आलोचना के कारण, वे आज बुलडोजर लेकर नहीं आए, बल्कि लीक होने वाले काम को रोकने के लिए एक नोटिस चिपका दिया जो चल रहा है कार्यालय, दोस्तों मुझे बहुत जोखिम हो सकता है लेकिन मुझे आप सभी से अपार प्यार और समर्थन मिलता है।
कंगना रनौत ने उनके कार्यालय परिसर में बृहन्मुम्बई महानगरपालिका बीएमसी) के अधिकारियों की मौजूदगी का वीडियो सोमवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया और आशंका जताई कि वे उनके कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं।
हालांकि, बीएमसी ने कहा कि उसके अधिकारियों का दौरा उपनगरीय इलाके बांद्रा में अवैध निर्माण पर निगरानी रखने की उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा था, जहां अभिनेत्री का कार्यालय है।