चेंबूर की एक रिहायशी इमारत में आग लग गई जहा हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। वही मामले की सुचना मिलते ही दमकल विभाग राहत बचावकार्य में जुटा, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां लेवल-3 की इस आग को बुझाने की कोशिश करने में जुट गयी।
जानकारी के मुताबिक मुंबई के चेंबूर इलाके में तिलक नगर के नजदीक गणेश गार्डन इलाका है। यहां पर सरगम सोसाइटी नामक एक रिहायशी इमारत है। बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे इस इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लग गई। इसके बाद इमारत में अफरातफरी मच गई। वही आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि दमकलकर्मियों ने इमारत से ज्यादातर लोगों को बाहर निकाल लिया है।