डेस्क: रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक की जमानत याचिका खारिज हो गई है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद साफ हो गया है कि रियो को अभी जेल में रहना होगा। बता दें कि रिया को पिछले मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 5 आरोपियों की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा की जमानत अर्जी खारिज कर दी। इन सभी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है।
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिकाओं पर कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था।