Home News मुलायम यादव से यूपी सरकार ने छीनी उनकी Luxury Car 

मुलायम यादव से यूपी सरकार ने छीनी उनकी Luxury Car 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनकी महंगी कार को अब राज्य संपत्ति विभाग उनसे छीनने जा रहा है। सपा संरक्षक के पास मर्सिडीज एसयूवी (Mercedes SUV) थी, लेकिन यह कार अब उनसे ले ली जाएगी। इसकी जगह उन्हें इससे सस्ती कार दी जाएगी। इस कदम को मुलायम सिंह यादव राज्य सरकार द्वारा एक और झटके के रुप में देखा जा रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार ने लोहिया ट्रस्ट को खाली कराया गया था, जिसकी शुरुआत मुलायम सिंह यादव ने की थी।

Mulayam-Singh car

राज्य संपत्ति विभाग के पास केवल दो ही मर्सिडीज एसयूवी हैं, जिनमें से एक से सीएम योगी चलते हैं, वहीं दूसरी से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव लेकिन सपा संरक्षक की गाड़ी में तकनीकि दिक्कतें आ गई हैं, जिसे सही कराने में या यूं कहे कि उसकी सर्विस कराने में 26 लाख रुपये का बजट बन रहा है। इतना बजट देख राज्य संपत्ति विभाग के पसीने छूटने लगे हैं। जिसके मद्देनजर अब इस महंगी गाड़ी को सपा संरक्षक से दूर करने का फैसला लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें