डेस्क: प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गयी। दरअसल उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर एक युवक मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। युवक यह काम अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने की कोशिश में कर रहा था।
जैसे ही वह मालगाड़ी के ऊपरी हिस्से पर चढ़ा और फिर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया और जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक कुछ दिनों पहले वह अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर गया था। गुरुवार को सभी लोग यात्रा से लौटे थे। स्टेशन पर सभी लोग बैठे थे और इस बीच युवक को अनोखे अंदाज में सेल्फी लेने की सनक सूझी और सेल्फी लेने के लिए वह मालगाड़ी की छत पर चढ़ा और फिर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया।