फोन पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी बटोर कर 80 हजार रुपए के मोबाइल फोन खरीदने वाले 2 लोगों को साल्टलेक साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 13 नवम्बर को दोनों आरोपियों ने दिल्ली में रहने वाले विजेन्द्र कुमार को फोन किया तथा खुद को एक निजी क्रेडिट कार्ड कम्पनी का अधिकारी बता कर उसके क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी ले ली और फिर कुछ ही देर में विजेन्द्र के क्रेडिट कार्ड से 80 हजार रुपए के चार मोबाइल फोन खरीदने का एमएमएस आया।
उन्होंने तुरन्त ही इस बात की शिकायत उक्त कम्पनी को दी ओर15 नवम्बर को साल्टलेक के साइबर थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस को पता चला की दो आरोपी इस तरह से लोगो के साथ ठगी करते है और दोनों की तलाश की तथा दोनों के न्यूटाउन के गौरांग नगर से गिरफ्तार कर लिया है। गणेश झारखंड तथा मनीष बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि झारखंड, बिहार और कोलकाता में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश चल रही है।