Home News दूसरे के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले 2 गिरफ्तार फोन पर...

दूसरे के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले 2 गिरफ्तार फोन पर कार्ड की जानकारी बटोर करते  थे ठगी

फोन पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी बटोर कर 80 हजार रुपए के मोबाइल फोन खरीदने वाले 2 लोगों को साल्टलेक साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 13 नवम्बर को दोनों आरोपियों ने दिल्ली में रहने वाले विजेन्द्र कुमार को फोन किया तथा खुद को एक निजी क्रेडिट कार्ड कम्पनी का अधिकारी बता कर उसके क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी ले ली और फिर कुछ ही देर में विजेन्द्र के क्रेडिट कार्ड से 80 हजार रुपए के चार मोबाइल फोन खरीदने का एमएमएस आया।

girfatar file photo

उन्होंने तुरन्त ही इस बात की शिकायत उक्त कम्पनी को दी ओर15 नवम्बर को साल्टलेक के साइबर थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस को पता चला की दो आरोपी इस तरह से लोगो के साथ ठगी करते है और दोनों की तलाश की तथा दोनों के न्यूटाउन के गौरांग नगर से गिरफ्तार कर लिया है। गणेश झारखंड तथा मनीष बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि झारखंड, बिहार और कोलकाता में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें