Home CRIME काबुल विश्वविद्यालय में बड़ा आतंकी हमला, 25 लोगों की मौत की खबर

काबुल विश्वविद्यालय में बड़ा आतंकी हमला, 25 लोगों की मौत की खबर

डेस्क: अफगानिस्तान में एक बार फिर धमाकेदार आतंकी हमला हुआ है।  काबुल विश्वविद्यालय में हुए आतंक हमले में अब तक कम से कम 25 लोगों की जान जा चुकी है, जबिक 40 के अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक काबुल विश्वविद्यालय के पास कुछ बंदूकधारियों ने अंधाधुन गोलीबारी करनी शुरू कर दी। हमले के बाद काबुल विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया ।

kabul hamla

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्वविद्यालय के उत्तरी गेट पर एक विस्फोट के बाद हमला शुरू हुआ। मीडिया में दिखाई गई तस्वीरों के अनुसार गोलीबारी और विस्फोट के बीच परिसर के बाहर छात्र निकलते हुए दिखाई दिए। सुरक्षा बलों की टीम परिसर में फंसे हुए छात्रों को बाहर निकलने में मदद की, अभी किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

kabul hamla 2

पिछले साल इस विश्वविद्यालय के गेट पर बम विस्फोट में आठ लोगों की जान चली गयी थी। वर्ष 2016 में बंदूकधारियों ने एक अमेरिकी विश्वविद्यालय पर हमला किया था और 13 लोगों को मार डाला था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें