डेस्क : जोधपुर शहर की बहुमंजिला इमारत में गुरूवार शाम लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग शास्त्री नगर स्थित इमारत में तीसरी मंजिल पर चल रहे गेम्स प्लेटनेट में लगी। यह तो गनीमत रही कि इस जगह में कुछ देर पहले ही शो खत्म हुआ था और इस शो को देखकर बच्चे बाहर जा चुके थे नहीं तो स्थिति भयानक हो सकती थी।
अग्निशमन सूत्रों के अनुसार शास्त्रीनगर क्षेत्र में शाम को आशापूर्णा मॉल की तीसरी मंजिल स्थित अली बाबा एडवेंचर गेम प्लेनेट के प्ले रूम के पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। वहां लगे गेम्स व उनकी सीटें जलने लगी। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें फैलने लगी लेकिंन लम्बे समय बाद तीसरी मंजिल पर पाइप पहुंचाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी समान जलकर राख हो चुका था।