Home News जोधपुर में इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी भयंकर आग, बच्चे बाल-बाल बचे

जोधपुर में इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी भयंकर आग, बच्चे बाल-बाल बचे

डेस्क : जोधपुर शहर की बहुमंजिला इमारत में गुरूवार शाम लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग शास्त्री नगर स्थित इमारत में तीसरी मंजिल पर चल रहे गेम्स प्लेटनेट में लगी। यह तो गनीमत रही कि इस जगह में कुछ देर पहले ही शो खत्म हुआ था और इस शो को देखकर बच्चे बाहर जा चुके थे नहीं तो स्थिति भयानक हो सकती थी।

fire briged shot

अग्निशमन सूत्रों के अनुसार शास्त्रीनगर क्षेत्र में शाम को आशापूर्णा मॉल की तीसरी मंजिल स्थित अली बाबा एडवेंचर गेम प्लेनेट के प्ले रूम के पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। वहां लगे गेम्स व उनकी सीटें जलने लगी। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें फैलने लगी लेकिंन लम्बे समय बाद तीसरी मंजिल पर पाइप पहुंचाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी समान जलकर राख हो चुका था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें