Home Nation पीएम मोदी के जीवन पर होगा यक्षगान, अब मोदी की उपलब्धियां भी...

पीएम मोदी के जीवन पर होगा यक्षगान, अब मोदी की उपलब्धियां भी शामिल

बेंगलूरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन पारंपरिक लोक नृत्य यक्षगान के जरिए मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। बेंगलूरुके टीवी रामन्ना पाई हॉल में यह प्रस्तुती 5 जनवरी को होगी। तीर्थहल्ली की यक्षगान मंडली ज्योति शास्त्री मथु बलगा और गायत्री यक्षगान मंडली द्वारा पीएम मोदी के जीवन को दर्शाया जाएगा। मंडली की और से दी गई जानकारी के अनुसार इस यक्षगान प्रसंग का शीर्षक ‘नरेंद्र विजय दिया गया है।

Narender Modi

पारंपरिक तौर पर यक्षगान का प्रसंग पौराणिक कथाओं पर आधारित होता है। अब पीएम मोदी की सफलता और उपलब्धियों को यक्षगान के प्रसंग में शामिल किया गया है। इसमें पीएम मोदी के बचपन से लेकर उनकी जीवनशैली, राजनीतिक पृष्ठभूमि तथा जीवन से जुड़ी अन्य प्रमुख घटनाओं को शामिल किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें