नेहा कक्कड़ ने शनिवार को रोहनप्रीत सिंह से शादी की। शादी के फंक्शन की हर फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब नेहा की शादी के बाद की फोटो सामने आई है। फोटो में नेहा ने ग्रील कलर का लहंगा पहना है। वहीं रोहनप्रीत ने ब्लैक कलर का ट्रैकसूट पहना है। फोटो को देखकर लग रहा है कि शायद जिस होटल में नेहा की शादी हुई है उसके स्टाफ, नेहा को शादी की खुशी में फूलों का गुलदस्ता दे रहे हैं।
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ अपने रिलेशनशिप की जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी, जिसके बाद से ही दोनों की शादी के चर्चे होने लगी थी।
नेहा ने मुंबई से दूर दिल्ली में साही अंदाज में शादी की है। नेहा की शादी में कई सेलेब्स भी पहुंचे थे।
इस रॉयल सेलिब्रेशन में नेहा कक्कड़ ने अपनी दुल्हे रोहनप्रीत के लिए गाना गाया। साथ ही उनके और बाकी मेहमानों के साथ ठुमके भी मारे।नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का रोमांस सभी को पसंद आ रहा है।
शादी से पहले ही नहीं बल्कि शादी के दिन और रस्मों के दौरान भी देखने को मिला, दोनों पूरा समय एक दूसरे का थामे हुए थे। रोहनप्रीत नेहा पर जान छिड़कते हैं और ये बात उनकी शादी की वीडियोज से साफ है।
शादी के ग्रैंड सेलिब्रेशन में नेहा और रोहनप्रीत के कई करीबी शामिल हुए थे. ऐसे में सभी की खुशी देखते ही बन रही है, सभी ने खुशी-खुशी दूल्हा-दुल्हन संग पोज किया।