Home News बच्चों सहित नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला का पति गिरफ्तार 

बच्चों सहित नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला का पति गिरफ्तार 

राजस्थान के श्री गंगानगर हिन्दुमलकोट थाना इलाके में खाटलबाणा में स्कूटी सहित लापता हुई महिला ने अपने दो मासूमों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर अदालत से एक दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में ससुराल पक्ष के अन्य आरोपियों की भी भूमिका तलाशी जा रही है। थाना प्रभारी मजीद खान ने बताया कि गांव मिर्जेवाला निवासी बलवंत राय पाहूजा की पुत्री निशा रानी (38) का विवाह 2011 में गांव खाट लबाना के नवीन पुत्र रमेश कुमार से हुआ था। निशा गांव फतूही के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। शनिवार शाम को वह अपने पुत्र संचित व लवणय को स्कूटी पर लेकर घर से निकली थी और देर रात तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी इधर-उधर तलाश की लेकिन उसका व बच्चों का कहीं पता नहीं चल पाया था। रविवार सुबह परिजनों ने महिला व दो बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी।

girfatar file photo

पुलिस ने महिला व बच्चों की इधर-उधर तलाश की और रविवार व सोमवार को केसरीसिंहपुर व करणपुर थाना इलाके में महिला व उसके दो बच्चों के शव नहर में बहते मिले जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई महिला का पति तंग करता था दहेज की मांग की। वहीं दूसरी शादी की बात कहकर उसे परेशान करता था। जिससे परेशान होकर उसने बच्चों सहित आत्महत्या कर ली थी जिसपर मामला दर्ज किया था और मामले में मृतका के पति नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जिसको बुधवार को अदालत में पेश कर एक दिन के दिन के रिमांड पर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें