यूपी के एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि हाथरस पीड़िता के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था। एडीजी ने कहा कि फोरेन्सिक रिपोर्ट की जांच में इसकी पुष्टि हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मृत्यु उसको लगी चोटों के कारण हुई है।
एडीजी ने कहा कि युवती का पोस्टमॉर्टम दिल्ली में कराके उसकी अंत्येष्टि कराई गई। पीएम रिपोर्ट में जो मृत्यु की वजह आई है, वह गले में चोट के कारण और उसके कारण जो ट्रॉमा होता है, उसके कारण बताया गया है। इसके अलावा विधि विज्ञान की प्रयोगशाला के अनुसार, जो सैंपल इकट्ठे किए गए थे, उसमें किसी तरह का स्पर्म नहीं पाया गया है।
दरअसल, 14 सितंबर को चार पुरुषों ने हाथरस के एक गांव में युवती से सामूहिक बलात्कार किया था। अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था। उसकी हालत और खराब होने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया, जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया।