डेस्क: मुंबई में कॉमेडिनयन भारती सिंह के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापा मारा है, जिसके बाद एनसीबी की टीम भारती सिंह और उनके पति को पूछताछ के लिए साथ ले गई। अब खबर आ रही है कि भारती सिंह और उसके पति हर्ष को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है।
एनसीबी ने कहा कि कॉमेडियन भारती सिंह को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को यहां हास्य कलाकार (कॉमेडियन) भारती सिंह और उनके पति हर्ष के घर की तलाशी ली और कुछ मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया।
बताया जाता है कि उनके घर पर घंटों तक छापामारी चली, जिसके बाद एनसीबी भारती सिंह और उनके पति हर्ष को अपने साथ ले गई। एनसीबी, मुंबई के जोनल डायरेक्टर ऑफिसर समीर वानखेडे ने बताया, ‘भारती और उनके हसबैंड दोनों को नशीले पदार्थ रखने के मामले में सवाल जवाब के लिए हिरासत में ले लिया गया है।’ एएनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है, ‘मुंबई में कमीडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का छापा पड़ा है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज शनिवार सुबह भारती सिंह के घर पर छापा मारा। छापेमारी में ड्रग्स बरामद होने की जानकारी सामने आई है।