Home Health तेलंगाना के कई इलाकों में बाढ़ से तबाही, कई गाड़ी बह रही...

तेलंगाना के कई इलाकों में बाढ़ से तबाही, कई गाड़ी बह रही तो कही लोगो के घरों में घुसा पानी

डेस्क: भारी बारिश की मार झेल रहे तेलंगाना में हैदराबाद समेत कई इलाके अब बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। सड़कें, नदियां बन गई हैं और हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। तेलंगाना में बाढ़ से हुई तबाही के कुछ भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिन्हें देखने के बाद वहां के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी पानी के तेज बहाव में नाव की तरह तैरती हुई दिखाई दे रही हैं।

hyderabad floods

बाढ़ के पानी में बहकर आई एक कार सिकंदराबाद स्थित एक अपार्टमेंट के नीचे पार्क की गई कार पर चढ़ गई और इस बीच बहकर वहां पहुंची एक और कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बिना ड्राइवर के कारों को तेज रफ्तार से जाते देख लोगों में एक तरह का खौफ देखने को मिल रहा है। कई अपार्टमेंट्स के सेल्लार में भी बाढ़ का पानी जमा होने से वाहन तैरते हुए बहकर जा रही हैं।

hyderabad floods car

hyderabad floods news

बता दे कि हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई शहरों में पानी भर गया है, लोगों को इस मौसम में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें