डेस्क: भारी बारिश की मार झेल रहे तेलंगाना में हैदराबाद समेत कई इलाके अब बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। सड़कें, नदियां बन गई हैं और हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। तेलंगाना में बाढ़ से हुई तबाही के कुछ भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिन्हें देखने के बाद वहां के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी पानी के तेज बहाव में नाव की तरह तैरती हुई दिखाई दे रही हैं।
बाढ़ के पानी में बहकर आई एक कार सिकंदराबाद स्थित एक अपार्टमेंट के नीचे पार्क की गई कार पर चढ़ गई और इस बीच बहकर वहां पहुंची एक और कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बिना ड्राइवर के कारों को तेज रफ्तार से जाते देख लोगों में एक तरह का खौफ देखने को मिल रहा है। कई अपार्टमेंट्स के सेल्लार में भी बाढ़ का पानी जमा होने से वाहन तैरते हुए बहकर जा रही हैं।
बता दे कि हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई शहरों में पानी भर गया है, लोगों को इस मौसम में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।