Home CRIME सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में बड़ा खुलासा, AIIMS पैनल के प्रमुख...

सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में बड़ा खुलासा, AIIMS पैनल के प्रमुख बोले- कत्ल नहीं हुआ..

डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की जांच केंद्रीय एजेंसी की तरफ से लगातार जारी है। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की फॉरेंसिक टीम ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या करने की वजह से हुई है। यह हत्या नहीं है।

sushant rajpoot case

अब सीबीआई इसमें आत्महत्या के एंगल से जांच करेगी। दिल्ली के एम्स मेडिकल टीम के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने जहर देने की किसी थ्योरी से इनकार किया है जिसका दावा अभिनेता का परिवार कर रहा था।

एम्स डॉक्टर्स की टीम ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट साझा की थी जिसमें कूपर अस्पताल के तथ्यों को भी ध्यान में रखा गया है। एम्स की रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई आत्महत्या के एंगल से जांच करेगी। जांच मे देखा जाएगा कि सुशांत ने किन वजहों से आत्महत्या की है। या फिर क्या उन्हें किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया था।

मिली जानकारी अनुसार एम्स पैनल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और यह फाइल बंद करने जा रही है। फॉरेंसिक जांच से जुड़ी सारी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी गई है। सीबीआई को इस बीच अगर हत्या का कोई भी पहलू नजर आता है तो वह आईपीसी की धारा 302 जोड़ेगी जो इरादतन हत्या के तहत लगाई जाती है।

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अभिनेता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का, पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया था। परिवार का कहना है कि सुशांत की हत्या में रिया चक्रवर्ती मुख्य रूप से शामिल थीं। सीबीआई ने अभी तक इस मामले में 20 लोगों से पूछताछ की है। जांच एजेंसी सीज किए गए लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, डिजिटल कैमरा और दो मोबाइल फोन की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें