डेस्क: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अलग-अलग एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। इस बीच सुशांत के लिए न्याय की मांग करने वाले उनके फैंस अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दिल्ली में ऐसी ही एक मांग की गई है “सुशांत सिंह राजपूत मार्ग बनाने की। एंड्रयूज गंज के पार्षद ने दक्षिण निगम में नगर निगम की सड़कों के नामकरण और नाम बदलने की समिति को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है।
समिति को भेजे गए प्रस्ताव में कांग्रेस पार्षद दत्त ने कहा कि रोड नंबर 8 पर बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं और उन्होंने दावा किया कि ये लोग एंड्रयूज गंज से इंदिरा कैंप तक जाने वाले मार्ग का नाम “सुशांत सिंह राजपूत मार्ग” किया जाए।
बता दें कि अभिषेक कांग्रेस से पार्षद हैं। इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। ट्वीट में पार्षद अभिषेक दत्त ने लिखा, “आज इंदिरा कैंप, एंड्रयूज गंज के निवासियों ने एक मांग रखी कि रोड नंबर 8 इन्द्र कैंप जिसका कोई नाम नहीं है उसका नाम स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाए। अधिकांश युवा पीढ़ी उनके फैन है जिस तरह से उसकी मौत में राजनीति हो रही है वह इससे काफ़ी निराश हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि हर गुजरते दिन के साथ सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। सुशांत की मौत की जांच में तीन सर्वोच्च जांच एजेंसियां सीबीआई, ईजी और एनसीबी दिन-रात जांच में जुटी है. ड्रग्स के मामले में गर्लफ्रेंड रिया और उनके भाई समेत कई गिरफ्तार भी हो चुके हैं लेकिन सुशांत की हत्या या आत्महत्या का रहस्य बरकरार है।