Home CRIME जमीन विवाद को लेकर दबंगो ने पेट्रोल डालकर पुजारी को जिंदा जलाया

जमीन विवाद को लेकर दबंगो ने पेट्रोल डालकर पुजारी को जिंदा जलाया

डेस्क: राजस्थान के करौली में जमीनी विवाद को लेकर आधा दर्जन दबंगों एक पुजारी को जलाकर मार डाला गया है। पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के बाद बुरी तरही जलकर जख्मी पुजारी का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां पुजारी ने दम तोड़ दिया है। इस नृशंस हत्या की चारों तरफ से घोर निंदा की जा रही है। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

men burnt

 

लेकिन इस मौत के बाद यह मुद्दा सियासत में भी गरमाने लगा और इसको लेकर विपक्ष ने अशोक गहलोत और राहुल गांधी पर निशाना साधा। शव शुक्रवार देर रात जयपुर से उनके गांव लाया गया। परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिवार ने 50 लाख रुपए का मुआवजे और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है।

परिवार का कहना है कि आरोपियों को फौरन गिरफ्तार किया जाए। मामले में मृतक बाबूलाल के रिश्तेदार रामाकांत शर्मा ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में सिर्फ एक आरोपी को ही पकड़ा है। जबकि आरोपी का पूरा परिवार इस हत्याकांड में शामिल है। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की तो ब्राह्रण समाज इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगा।

rajasthan pujari case accused

वही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा है कि करौली में भूमाफिया की ओर से पुजारी की जलाकर हुई हत्या से पूरा राजस्थान हिल उठा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, पुजारी को जलाकर मारने का यह बेहद ही गंभीर मामला है। सरकार को फौरन एक्शन लेना चाहिए। राहुल गांधी को भारत दर्शन करने की बजाए राजस्थान के जिले-जिले में जाना चाहिए। राजस्थान सरकार का इस्तीफा लेना चाहिए या फिर व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ कवायद करें। लेकिन वह कुछ नहीं करेंगे, केवल राजनीति करेंगे। यह जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

बता दें कि राधागोपालजी मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव का गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। करीब छह लोगों ने कथित रूप से मंदिर के पुजारी पर तब पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जब उन्होंने मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयास को रोकने की कोशिश की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें