Home Agriculture राष्ट्रपति ने हरसिमरत बादल का इस्तीफा किया मंजूर, नरेंद्र तोमर को सौपा...

राष्ट्रपति ने हरसिमरत बादल का इस्तीफा किया मंजूर, नरेंद्र तोमर को सौपा गया अतिरिक्त प्रभार

डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा, ‘भारत के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा तत्काल स्वीकार कर लिया है।

sukhbir harsimrat badal

गुरूवार को तीन कृषि बिलों को लोकसभा में पारित कराए जाने से नाराज होकर हरसिमरत ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था। आज प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने हरसिमरत का इस्तीफा तुरंत मंजूर कर लिया।

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी कैबिनेट से इस्तीफा की जनाकारी हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर में कहा था कि मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व है।

harsimrat tweet

गौरतलब है कि हरसिमरत कौर की पार्टी शिरोमणी अकाली दल पहले से इस बिल को किसान विरोधी बता रही है। इससे पहले सुखबीर बादल ने कहा, शिरोमणि अकाली दल किसानों की पार्टी है और वह कृषि संबंधी इन विधेयकों का विरोध करती है। निचले सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, शिरोमणि अकाली दल ने कभी भी यू-टर्न नहीं लिया। बादल ने कहा, हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथी हैं। हमने सरकार को किसानों की भावना बता दी। हमने इस विषय को हर मंच पर उठाया। हमने प्रयास किया कि किसानों की आशंकाएं दूर हों लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने पंजाब और हरियाणा के किसानों के चौतरफा विरोध के बावजूद कृषि से जुड़े दो और बिल लोकसभा में पेश कर दिए। एनडीए में शामिल अकाली दल ऐसे तीन बिलों में से पहले बिल का विरोध किया था, जिसे लोकसभा में पारित कर दिया गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें