Home Haryana जून से मासिक आधार पर जमा करानी होगी टयूशन फीस, असमर्थ अभिभावक...

जून से मासिक आधार पर जमा करानी होगी टयूशन फीस, असमर्थ अभिभावक तीन किस्तों में दे सकेंगे फीस

डेस्क: हरियाणा में निजी स्कूलों को राहत, अप्रैल-मई की फीस तीन किस्तों में दे सकेंगे, स्कूल शिक्षा विभाग ने साफ की स्थिति, पुरानी ट्यूशन फीस ही लेनी होगी ट्यूशन फीस के अलावा वर्दी , किताब के नाम पर नही किया जाएगा अभिभावकों को तंग हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार राज्य के निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जून 2020 से मासिक तौर पर ट्यूशन फीस जमा करानी ही होगी ।

classroom school

सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने सभी डीईओ, डीईईओ को निर्देश दिए कि वे आदेशों की अनुपालन कराएं। निजी स्कूल लगातार सरकार से मांग कर रहे थे कि अभिभावकों को फीस जमा कराने के निर्देश जारी करें। जिसे सरकार ने मानते हुए जून महीने से पूर्व की तरह मासिक आधार पर ट्यूशन फीस भरने के आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन, निजी स्कूलों को एक झटका भी लगा है, वे दिसंबर 2019 में फॉर्म-6 में दर्शाई गई फीस नहीं वसूल पाएंगे। सरकार ने कोरोना काल में पुरानी फीस ही जारी रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही स्कूल कोई हिडन चार्ज विद्यार्थियों से नहीं वसूल पाएंगे। लॉकडाउन अवधि का परिवहन शुल्क व अन्य चार्ज में भी छूट रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें