डेस्क: ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद सियासी संग्राम मचा हुआ है और कांग्रेस की ओर से बयानों का सिलसिला लगातार जारी है। सिंधिया को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने का वक्त नहीं मिल पाने की खबर पर खुद राहुल ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया को मुलाकात का वक्त न देने की बात गलत है। वह कभी भी मुझसे मिलने आ सकते थे, वह ऐसे एकमात्र ऐसे व्यक्ति रहे जो कभी भी मेरे पास सीधे आ सकते थे।
बता दें कि पिछले कुछ दिन से मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब पहले वाली पार्टी नहीं रह गई है और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए सिंधिया ने कहा कि देश के इतिहास में शायद किसी को भी इतना बड़ा जनादेश नहीं मिला जितना कि एक बार नहीं दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है।