डेस्क: कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है। जहा पंजाब में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर टखेती बचाओ यात्रा रैली में हिस्सा लिया तो वही राहुल गांधी ने पंजाब में सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले 8,000 करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज खरीदे हैं, अपने चढ़ने के लिए।
उधर चीन घुस आया है, हमारे सैनिक बॉर्डर पर खड़े हैं, सर्दी में खड़े हैं और इधर हमारा प्रधानमंत्री 8,000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदता है।
राहुल ने चीन सीमा विवाद मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा, राहुल का आरोप है कि पीएम मोदी ने अपने इमेज बचाने के चक्कर में भारत की जमीन चीन को दे दी। राहुल गांधी ने कहा मोदी ने अपनी इमेज बचाने के लिए भारत माता की जमीन चीन को दे दी चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन ले ली क्योंकि चीन को पता है कि भारत का प्रधानमंत्री अपनी इमेज बचाने के लिए 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन हमें दे देगा।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन कृषि कानूनों से किसानों और मजदूरों को वैसे ही खत्म कर रहे हैं जैसे उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे दुकानदारों को बर्बाद कर दिया था। राहुल ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि पिछले छह वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की कोई भी नीति गरीबों, किसानों या मजदूरों के कल्याण के लिए नहीं थी।
3 कृषि बिलों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं 6 अक्टूबर को अपनी ‘खेती बचाओ यात्रा’ के तीसरे दिन पंजाब से होते हुए राहुल गांधी हरियाणा पहुंच गए हैं। हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने के पहले थोड़ा बवाल हुआ लेकिन फिर मंजूरी मिल गई राहुल गांधी ट्रैक्टर रैली के दौरान खुद ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए।