डेस्क: हाथरस प्रकरण को लेकर विरोधी दलों के हमलावर तेवर के बीच योगी सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर एकांउट से शनिवार रात इसकी जानकारी दी गई।
वहीं योगी सरकार पर लगातार हमलावर तेवर अपना रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शनिवार देर शाम पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव बूलगढ़ी पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने बन्द कमरे में पीड़ित परिजनों से बातचीत की और उनकी बातें सुनीं।
हालांकि परिवार ने सुबह कई मीडिया चैनलों से बात करते हुए न्यायिक जांच की बात कही थी। परिवार को उत्तरप्रदेश सरकार की एसआईटी और सीबीआई को लेकर विश्वास में कमी दिखाई थी। मगर मुख्यमंत्री ने अब सीबीआई (CBI) जांच के लिए सिफारिश कर दी है। परिवार की मांग थी कि उनके केस की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से होनी चाहिए।