Home Corona गृहमंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती

गृहमंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती

डेस्क: एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत खराब हो गई है। जिसके कारण उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक COVID-19 से ठीक होने के बाद से उन्हें सांस लेने में दिक्कतें आ रही थी

amit shah

आपको बता दें कि गृहमंत्री पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। लेकिन कल रात फिर से सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें रात करीब 11 बजे एम्स में एडमिट किया गया।

एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि सांस लेने में थोड़ी कठिनाई होने के चलते रुटीन जांच की सलाह दी गई थी, जिसके चलते उन्हें भर्ती किया गया है। केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने की अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि विश्वास है अमित शाह जल्द ठीक हो कर काम पर लौटेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें