डेस्क: मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर दो समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने और अन्य आरोपों के लिए एक स्थानीय अदालत के आदेश पर अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के विरुद्ध शनिवार को सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है जिसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया । आपको बता दें इस याचिका में कहा गया कि कंगना रणौत अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर का काम कर रहे सोहेल सैयद ने कोर्ट मे कंगना के खिलाफ मामला दर्ज करने की याचिका दायर कि थी।सोहेल ने कंगना पर आरोप लगाया की कंगना की वजह से आज बॉलीवुड इंडस्ट्री मे जात-पात शुरू हो गई है। वरना 15 साल से उन्होंने इंडस्ट्री में ऐसे हालात नहीं देखे थे। कंगना जो आरोप लगाती है उसका उनके पास कोई तथ्य नही होता, लेकिन फिर भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का अपमान कंगना ने किया है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कोर्ट के इस आदेश और एफआईर दर्ज होने के बाद कंगना की मुसीबत और बढ़ सकती है।
कंगना रनौत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर टीवी तक हर जगह बॉलीवुड में कथित रूप से जारी बुराइयों के खिलाफ बोलती रही हैं। वह बॉलीवुड में कथित रूप से फैले ड्रग्स के जाल और भाई-भतीजावाद के खिलाफ मुखर रूप से आवाज़ उठाती रही है।