बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों अनुसार कल उसे अदालत में पेश किया जाएगा । मामले में शौविक के अलावा अभिनेता सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि आज शौविक से लगातार पूछताछ हो रही थी। माना जा रहा है कि शौविक की गिरफ्तारी के बाद अब रिया से भी एक बार फिर ड्रग्स को लेकर पूछताछ हो सकती है।