सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद रिया को मेडिकल जांच के लिए सायन अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में रिया की पेशी हुई। जहां कोर्ट ने रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है।
चक्रवर्ती पर ड्रग्स के मामले में कई धाराएं लगाई गई हैं सेक्सन 8c , 20b और 27a जैसी गंभीर धाराएं लगी हैं रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने 7:30 पर मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लाए थे मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस केस की सुनवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई थी इसके बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मान सिंदे को द्वारा जमानत याचिका दाखिल की थी कोर्ट ने जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है ।