Home Nation भिवंडी में तीन मंजिला इमरात गिरी, 10 की मौत की खबर रेस्क्यू...

भिवंडी में तीन मंजिला इमरात गिरी, 10 की मौत की खबर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डेस्क: महाराष्ट्र में सोमवार की सुबह बहुत दर्दनाक रही। भिवंडी में धामनगर नाका के समीप पटेल कंपाउंड क्षेत्र में एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। तीन मंजिला इस बिल्डिंग में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है ।

mumbai building

वहीं कई लोग अभी मलबे में दबे हैं, हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मरने वाली की पहचान की जा रही है, बाकी लोगों की तलाश जारी है।

bulding giri mumbai

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार और सोमवार दरमियानी रात भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड में हुआ। यहां की एक 3 मंजिला इमारत गिर गई।

बताया जा रहा है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी। जिसकी कारण से यह हादसा हुआ।यह हादसा आज सुबह 3.30 बजे के करीब हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। ताजा स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मलबे में दबे बाकी 25 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया जा रहा है। खबरों के अनुसार बिल्डिंग डेंजर लिस्ट में थी। बिल्डिंग को खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था। हादसे के समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें